दुबई। आगामी तीन विश्व कप के 541 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईएमजी से करार किया है। आईसीसी ने कहा कि यह समझौता अप्रैल 2023 तक के लिये किया गया है जिसमें तीन विश्व कप (पुरूष टी20 विश्व कप 2022, पुरूष विश्व कप 2023 और महिला टी20 विश्व कप 2023) के सभी क्वालीफाइंग मैच शामिल होंगे। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा ,‘‘ क्रिकेटप्रेमियों को और क्रिकेट की सौगात देने के लिये आईएमजी के साथ यह करार करके हम बेहद खुश हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे खेल को आगे ले जाने और वैश्विक प्लेटफॉर्म बढाने के लिये यह एक बड़ा कदम है।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ 541 मैचों में से 145 महिला मैच और 80 एसोसिएट सदस्यों के मैच होंगे। भूटान, बोत्स्वावा, कैमरन, फ्रांस, मालावी, म्यामां, फिलीपीन और तुर्की की टीमें महिला टी20 विश्व कप में पहली बार भाग लेंगी। गौरतल है कि पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के वैश्विक कवरेज का लाभ 50 से अधिक एसोसिएट सदस्यों को भी मिलेगा।’’ इसमें हंगरी, रोमानिया और सर्बिया जैसे देश शामिल है जो पहली बार टी20 विश्व कप क्वालीफिकेशन में भाग लेंगे। फिनलैंड में पहली बार आईसीसी का कोई टूर्नामेंट होने जा रहा है।

#Savegajraj

Previous article26 फरवरी 2021
Next articleहफीज ने पीसीबी अनुबंध ठुकराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here