नई दिल्ली-दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, ITO, अणुव्रत भवन में लोन मेला लगा है। देश के करीब सभी नामी बैंक इसमे शामिल हुए है। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों पर केनरा बैंक द्वारा दिल्ली आईटीओ में ग्राहक उन्मुख कदम का आयोजन किया गया।यह मेला 3 अक्टूबर से शुरू हुआ है। आज इस मेले का आखरी दिन है।
आम जनता को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए ग्राहक उन्मुख कदम कार्यक्रम का आयोजन किया यह अपने आप में सराहनीय कदम है। इसके कार्यक्रम के तहत आधार कार्ड बनाने,बैंक खता खोलने,होम लोन,एजुकेशन लोन,व्यक्तिगत लोन,गाड़ी के लिए लोन व् अन्य बैंकिंग सुबिधाये यहाँ ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराइ गई है। यहाँ लगे 45 स्टालों पर बैंकिंग सुबिधाये लोगो को उपलब्ध कराइ जा रही है।
केनरा बैंक द्वारा आयोजित इस लोन मेले में सरकारी और प्राइवेट बैंको ने हिस्सा लिया। इस मेले में एनबीएफसी ,एचडीएफसी,पंजाब नेशनल बैंक,ओबीसी बैंक,डीसीबी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक समेत कई अन्य बैंक शामिल हुए।
यहाँ पहुंचे ग्राहकों को वित्तीय रूप साक्षर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में सहयोग के लिए हर स्टाल पर उन्हें बैंकिंग सुबिधाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों बैंक अपने डिज़िटल उत्पादों की भी जानकारी दे रहा है और उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका भी सिखाया जा रहा है। मेले में प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना,स्टेन्डुप इंडिया और कृषि लोन योजनाओं पर खासा जोड़ डाला जा रहा है।
केनरा बैंक इस पहल से समाज के सभी वर्गो को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने में अहम् भूमिका निभा रहा है। लोन मेले की पहल काफी सराहनीय है। इसके जरिये बैंक लोगो आर्थिक रूप से शिक्षित कर रहा है। इस मेले में काफी लोगो को विभिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध कराये गए। लोगो में ख़ुशी की लहर दिखी। अगर आपके मन में भी कुछ सबाल है तो आप भी इस मेले में जा सकते आज आखरी दिन है तो जल्दी कीजिये और अपना लोन पास करवाए।
सान्तनु कुमार मजूमदार (जनरल मैनेजर केनरा बैंक) ने बातचीत में बताया की इस कार्यक्रम के तहत लोगो आर्थिक रूप से शिक्षित कर रहे है। उनकी आर्थिक समस्याओ को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
















