केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में बताया है कि सीमा पार से घुसपैठ अभी भी जारी है। अपने लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर भारत में घुसपैठ कर रहे हैं और उनकी तरफ से हमले भी जारी हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए बॉर्डर पार से पूरा समर्थन मिल रहा है।
बॉर्डर पार से इस किस्म के 84 प्रयास
इसके लिए आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि अगस्त, 2019 से, बॉर्डर पार से इस किस्म के 84 प्रयास किए गए हैं। अनुमान है कि घाटी में 59 ऐसे आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने बॉर्डर सुरक्षा मामले पर अपना जवाब पेश किया। राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया है कि इसी के साथ नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को मानव तस्करों द्वारा खाड़ी देश भेजने के भी मामले भी प्रकाश में आए हैं, धारा 370 को हटाने के बाद जो प्रतिबन्ध लगाए गए थे, उससे बहुत सी अनुमानित घटनाओं पर रोक तो लगी, किन्तु फिर भी आतंकियों की घुसपैठ जारी है।
आतंंकी फैला रहे नेटवर्क
उनकी तरफ से आतंक फैलाने के लिए किए गए हमलों के प्रकरण में जम्मू-कश्मीर में हुई गैर-कश्मीरी नागरिकों का क़त्ल शामिल है। आतंकी अपना नेटवर्क फैलाना चाहते हैं और वे निरंतर इसमें असफल हो रहे हैं। पिछले दिनों उनकी तरफ से सैटेलाइट फोन इस्तेमाल करने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ था।