कंपनी इस पर कर रही है काम

नई दिल्ली। जानीमानी कंपनी एप्पल एक फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। एप्पल का अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल का फोल्डेबल स्मार्टफोन अन्य ब्रांड्स के मुकाबले कम कीमत वाला होगा, लेकिन इस डिवाइस की लॉन्चिंग जल्द देखने को नहीं मिलेगी। यह साल 2023 तक लॉन्च हो सकता है। सैमसंग और अन्य कंपनियों की तरह अब एप्प्ल ने भी इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
इसके अलावा खबरें आ रही हैं कि एप्पल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी झेड फ्लिप की तरह क्लैमशेल डिजाइन होगा।

एप्पल का यह स्मार्टफोन 7.3-इंच से 7.6-इंच के बीच की

एप्पल का यह स्मार्टफोन 7.3-इंच से 7.6-इंच के बीच की स्क्रीन साइज के साथ आ सकता है, जो एक ओएलईडी पैनल होगा।एक बार जब एप्पल का नया फोल्डेबल फोन मार्केट में आ जाता हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 के साथ यह कंपीट करेगा। हालांकि, परोसॉर ने आईफोन 13 की स्पेशल एंट्री का हिंट दिया है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, परोसॉर ने पहले फोल्डेबल आईफोन के लिए सितंबर 2022 के लॉन्च की तारीख का दावा किया था। फोल्डेबल आईफोन एप्पल के लिए गेम चेंजर के रूप में कार्य कर सकता है, जो प्रोग्रेसिव स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी एंट्री को मार्क कर रहा है ताकि सैमसंग और एलजी जैसे प्लेयर्स पर पूरी तरह से हावी हो सके।

कंपनी के लिए चुनौती यह होगी कि वह अपने आईफोन 13

हालांकि, कंपनी के लिए चुनौती यह होगी कि वह अपने आईफोन 13 सीरीज फ्लैगशिप को अंडरमिनिंग किए बिना न्यू सेगमेंट को मार्केट में कैसे लॉन्च करे। नए फोल्डिंग आईफोन की जानकारी अब इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्र जॉन परोसॉर ने एक नए वीडियो जारी कर दी है। वीडियो के मुताबिक, एप्पल ने अपने नए फोल्डेबल आईफोन के लिए फॉर्म फैक्टर को अंतिम रूप दे दिया है। हालांकि, लॉन्च तक कंपनी मार्केट के लिए कुछ सरप्राइज को होल्ड कर सकती हैं।

#savegajraj

Previous articleभारत में 2021 पल्सर 180 लॉन्च करने की तैयारी
Next articleगुतारेस ने पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका के पुन: प्रवेश को उम्मीद का दिन बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here