निर्वाचन आयुक्त छह मार्च को लेंगे कलेक्टरों से जानकारी
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग की नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह छह मार्च को सभी कलेक्टरों से जानकारी लेंगे। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार हो गई है। बुधवार को इसका अंतिम प्रकाशन जिलों में किया गया। माना जा रहा है कि आयोग अब कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है।राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि निकायों के साथ-साथ पंचायत चुनावों की मतदाता सूची भी अंतिम रूप से तैयार हो गई है। यह गुरुवार सुबह तक वेबसाइट पर आ जाएगी।
छह मार्च को राज्य निर्वाचन आयुक्त सभी कलेक्टरों के
इसके साथ ही चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी हो गई हैं। छह मार्च को राज्य निर्वाचन आयुक्त सभी कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में उनकी तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा। बताया जा रहा है कि परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए ही चुनाव कराया जाएगा। निकाय चुनाव दो चरण में करवाने की तैयारी है। उधर राज्य सरकार के बजट में उपेक्षा से आहत कर्मचारी बुधवार को सड़क पर निकल आए। कर्मचारियों ने मंत्रालय के एक नंबर गेट के सामने प्रदर्शन कर नारे लगाए।
नाराज मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई और तुरंत विरोध
बजट से नाराज मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई और तुरंत विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया। भोजनावकाश में सभी कर्मचारी रैली लेकर मंत्रालय के एक नंबर गेट पर पहुंचे। यहां नारे लगाए और कर्मचारी नेताओं ने सभा को संबोधित किया। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने कहा कि वर्तमान में भीषणतम महंगाई है। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के लिए बजट में कोई राहत न देना अन्यायपूर्ण है। कर्मचारियों ने कहा कि पांच साल से पदोन्न्ति नहीं हुई, 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के जमाने में 200 रुपये प्रति माह परिवहन भत्ता दिया जा रहा है और महंगाई आसमान छू रही है। अब सब्र का बांध छलकने लगा है।
#Savegajraj