मैनपुरी। भोगॉव , हाईवे फोरलेन के दायरे में आ रहे अतिक्रमण को हटाने में आनाकानी कर रहे दुकानदारों को प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा बुझाकर अतिक्रमण हटवाए। अधिकारियों ने कहा कि गांव छाछा में आधा सैकड़ा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। जीटी रोड को फोरलेन बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। हाईवे के पुलों के किनारे बन रही सर्विस रोड पर चिन्हित जमीन पर बने अतिक्रमण हटाने में आनाकानी कर रहे गांव छाछा के ग्रामीणों को समझाने के लिए बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे।
ग्रामीणों ने अब तक मुआवजा न मिलने की बात
एसडीएम सुधीर सोनी, सीओ अमर बहादुर, प्रोजेक्ट इंचार्ज ओमेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने अब तक मुआवजा न मिलने की बात अधिकारियों के सामने रखी। इस पर अधिकारियों ने जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर सर्विस रोड के लिए अतिक्रमण हटाने को कहा। अधिकारियों ने अपने सामने ही अतिक्रमणों को ध्वस्त कराना शुरू कर दिया। एसडीएम सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि हाईवे चौड़ीकरण में चिन्हित ज्यादातर जमीन और अन्य निर्माणों का मुआवजा दिया जा चुका है। कुछ पत्रावलियां लंबित होने के चलते गांव छाछा में मुआवजा का काम अधूरा रह गया है। जल्द सभी संबंधित लोगों को मुआवजा वितरण पूरा करा दिया जाएगा। अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे घोटालेबाज।
अहिरवा जमीन घोटाले के आरोपितों ने अग्रिम जमानत
सरकारी जमीन को अपने नाम कराने के लिए अभिलेखों में हेरफेर कर कार्रवाई के दायरे में आए ग्रामीणों पर पुलिस का शिकंजा कसते ही न्यायालय की शरण लेना शुरू कर दिया है। अहिरवा जमीन घोटाले के आरोपितों ने अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दी है। हाईकोर्ट ने पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहिरवा में ग्रामसभा की वेशकीमती सरकारी जमीन का लंबे समय से बंदरबाट होता रहा। तहसील के लेखपालों से सांठ-गांठ कर कई गांवों के लोगों ने फर्जी खतौनी तैयार कराई। इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार ने राजस्वकर्मियों, सुल्तानगंज पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत 51 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई थी। मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकते ही अब कई आरोपितों ने अग्रिम जमानत के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।
आरोपितों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर
सुल्तानगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख के बाद अब कई अन्य आरोपितों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर अर्जी दी है। आरोपितों की याचिका पर हाईकोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है। सीओ अमर बहादुर व इंस्पेक्टर पहुप सिंह ने बताया कि अग्रिम जमानत की अर्जी देने वाले आरोपितों का आपराधिक ब्योरा खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यायालय को जल्द रिपोर्ट भेजी जा रही है। पूर्व ब्लाक प्रमुख की याचिका पर सुनवाई नौ मार्च को जमीन घोटाले में गैंगस्टर की कार्रवाई का सामना कर रहे सुल्तानगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिलाख सिंह राजपूत की अग्रिम जमानत पर नौ मार्च को हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। नौ मार्च से पहले पुलिस से उनके आपराधिक रिकार्ड का ब्योरा तलब किया गया है।
#Savegajraj