मैनपुरी किशनी*क्षेत्र में मौजूद नहरों तथा माइनरों की पटरियों से लोग अक्सर मिट्टी लेकर अपने काम में लाते रहे है। पर अब बिभाग सख्ती बरतने के मूड में आ गया है।
थाना पुलिस ने नहर बिभाग के अधिषाशी अभियंता मोहम्मद ऐजाज पुत्र मोहम्मद शब्बीर कार्यालय अधिषाशी अभियंता,सिंचाई एवंज ल संसाधन बिभाग इटावा प्रखण्ड नि0ग0 नहर इटावा की तहरीर पर छह नामदज तथा सात आठ अज्ञान लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उक्त अधिकारी ने तहरीर दी थी कि रविवार की सुबह करीब नौ बजे वह गांगसी रजबहे की पटरियों का निरीक्षण करते हुये ग्राम पहाडपुर के करीब 27 किलोमीटर पर पहुंचे तो देखा कि चालक देवेन्द्रसिंह यादव पुत्र मेवाराम लाल रंग के ट्रेक्टर पर,नीले रंग के ट्रेक्टर सोनालिका पर पवनकुमार पुत्र रामराज निवासीगण गुहियापुर,अभिषेक कुमार पुत्र छोटेलाल कठेरिया,बिजयप्रताप पुत्र महेश चन्द्र कठेरिया,अरबिन्त पुत्र बाबूराम कठेरिया निवासीगण नैगवां खिरिया नहर की पटरी से मिट्टी खोदकर लेजा रहे थे। इसी बीच रामू पुत्र अशोक दिवाकर निवासी नैगवां अपने सात आठ साथियों के साथ मौके से भाग निकला। बताया कि उक्त लोगों ने नहर की पटरी से मिट्टी खोद कर पटरी को काफी छति पहुंचाई है। उक्त तहरीर पर पुलिस ने सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान अधिनियम तथा कई अन्य धाराओं के अर्न्तगत उक्त सभी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है ।
#Savegajraj