साहिबाबाद : इंदिरापुरम क्षेत्र में मंजुला गुप्ता ( पूर्व पार्षद ) को बीजेपी मंडल अध्यक्षा की जिम्मेदारी दी गई । इस उपलक्ष्य पर शिप्रा कृष्णा विस्ता, सीनियर सिटीजन क्लब इंदिरापुरम में निवासियों द्वारा श्रीमती मंजुला गुप्ता स्वागत किया गया और केक काटकर जन्म दिवस को धूम धाम से मनाया गया और उनका मंडल अध्यक्षा बनने पर बधाई और जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी गई|

इस विशेष अवसर पर आदरणीय जनप्रतिनिधि डॉक्टर अनिल तोमर ( पार्षद )अजय गुप्ता (बीजेपी नेता) और डॉक्टर लीना तोमर ( पार्षद प्रतिनिधि ) एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

निगम पार्षद और मंडल अध्यक्षा जी ने वादा किया हैं कि क्षेत्र की जनता के किसी भी कार्य के लिए हमेशा तैयार रहेंगे| डॉक्टर तोमर ने बताया गया कि काला पत्थर और इंदिरापुरम की दो मुख्य सड़कों का कार्य बहुत जल्दी शुरू होने वाला है और इसके साथ कवर्ड जिम को लगवाने का कार्य भी प्रस्तावित है |

सोसाइटी के निवासियों ने मिल कर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत उत्साह पूर्वक किया और सीनियर सिटिजन क्लब के सभी आदरणीय सदस्यों का धन्यवाद दिया |

Previous articleEntrepreneurial Spirit and Cultural Pride Shine at Historic Bihar Vision Conclave in Delhi.
Next articleनई दिल्ली (11 जनवरी) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और दुर्गावाहिनी दिल्ली प्रांत की ओर से आज दिल्ली मे ं बहन बेटियो ं की आत्मरक्षा की दृष्ट ि से शस्त्र दीक्षा ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीब दो हजार बहनो ने सहभागिता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here