नई दिल्ली। मेट्रो मैन ई श्रीधरन जल्द ही राजनीति में आने वाले हैं। भाजपा ने दावा किया कि मेट्रो मैन श्रीधरन 21 फरवरी को पार्टी की विजय यात्रा के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे। श्रीधरन के राजनीति में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ‘मेट्रो मैन’ की प्रशंसा में ट्विट करते हुए कहा कि श्रीधरन के सक्रिय राजनीति में प्रवेश का स्वागत करने के लिए बीजेपी समर्थक होने की आवश्यकता नहीं हैं। एक पूरी तरह से पेशेवर और काउंटी के संबसे कुशल इंजीनियर-नौकरशाहों में से एक ई श्रीधरन पूरे भारत के हैं।

केरल में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख के सुरेंद्र ने

हमारी राजनीति को उनके जैसों की और जरूरत है। बता दें कि केरल में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख के सुरेंद्र ने कहा कि श्रीधरन 21 फरवरी को कासरगोड से शुरू होने वाली पार्टी की ‘विजय यात्रा’ के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि श्रीधरन ने भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है। हालांकि, अब तक श्रीधरण की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि मिलिंद देवड़ा के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस में एक बार फिर विरोध की आवाज उठने की संभावना है। क्योंकि पहले भी अरविंद केजरीवाल को लेकर किए गए ट्वीट के बाद भी ऐसा देखने को मिला था।

आम आदमी की जीत और कांग्रेस की हार के बाद देवड़ा ने केजरीवाल

फरवरी 2020 में दिल्ली चुनाव में आम आदमी की जीत और कांग्रेस की हार के बाद देवड़ा ने केजरीवाल को विकास पर केंद्रित अभियान चलाने के लिए बधाई दी थी। जिसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक देवड़ा की फटकार लगाई थी और उनको अपने राज्य और निर्वाचन क्षेत्र के बारे में चिंतन करने करने को कहा था। दरअसल, मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को कोलकाता मेट्रो से लेकर दिल्ली मेट्रो तक में अहम योगदान के लिए जाना जाता है। मेट्रो जैसे क्रांतिकारी परिवहन माध्यम में उनके इन्हीं योगदानों की वजह से साल 2001 में उन्हें पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं विकास कार्यों में इनके योगदान को देखते हुए फ्रांस सरकार ने भी साल 2005 में इन्हें अवार्ड से सम्मानित किया था।

#Savegajraj

Previous articleपंजाब निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली हार पर बोले आने वाले समय में पार्टी का होगा बड़ा रोल: अमित शाह
Next articleइंडियन एयरफोर्स ने पहली बार की मुडहोल नस्ल के डॉग की तैनाती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here