नई ‎दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी कंपनियों समेत बड़ी प्रौद्योगिकी इकाइयों के आचरण को लेकर ‎चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी नीतियों को संरक्षित करना चाहेगा। मंत्री ने इस बात पर चिंता जताई कि ये कंपनियां के देश के कानून का पालन नहीं करना चाहती हैं। भारत अमेरिका के साथ डिजिटल कारोबार के क्षेत्र में रिश्तों को आगे बढ़ाने को लेकर गंभीर है लेकिन हम आंकड़ों की निजता के मामले में भारत के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस बात को लेकर चिंतित है कि बड़ी कंपनियों के पास भारतीय नागरिकों के बहुत सारे आंकड़े हैं और वे उन आंकड़ों का उपयोग प्राय: अपने विभिन्न क्षेत्रों में करते हैं।मंत्री ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा ‎कि यह अहम है कि बड़ी अमेरिकी कंपनियों को भारत और उसके कानून के पालन को लेकर जवाबदेह बनाने के लिए यूएसआईबीसी जैसे संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, अगर ऐसा नहीं होता है तो डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने में यह बाधा बन सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने अपने आदेश पर ट्विटर द्वारा कार्रवाई करने में देरी को लेकर सवाल उठाए हैं। इस लिहाज से मंत्री का बयान महत्वपूर्ण है।

#Savegajraj

Previous articleअर्जुन तेंडुलकर ने मुंबई इंडियंस का आभार जताया
Next articleमहाराष्ट्र के अमरावती में फिर लॉकडाउन की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here