९वीं से १२वीं के बच्चे आज से ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा ९वीं से १२वीं के परीक्षा आवेदन.पत्रों में ५ फरवरी २०२१ से ऑनलाइन संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्राचार्य अपनी संस्था के माध्यम से भरे गये नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के नामांकन एवं परीक्षा आवेदन.पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।
शैक्षणिक सत्र २०२०.२१ के लिए मण्डल परीक्षाओं के लिए भरे गये नामांकन और परीक्षा आवेदन.पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग, शुल्क छूट श्रेणी आदि में संशोधन किया जा सकेगा। मंडल ने ५ फरवरी से निर्धारित तिथि के पश्चात २० फरवरी तक २५ रुपये प्रति छात्र एवं ५ मार्च २०२१ तक ३०० रूपये प्रति छात्र संशोधन शुल्क निर्धारित किया है। मण्डल के निर्देशो के अंतर्गत कक्षा ९वीं,१०वी,११वीं में किसी भी नाम के प्रथम केरेक्टर के संशोधन, कक्षा ९वीं,१०वीं तथा कक्षा १२वीं में केवल अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण छात्रों में छात्र, पिता, माता का नाम, जन्म तिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन और कक्षा १२वीं में अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, माता-पिता के नाम में संशोधन की अनुमति नहीं होगी। वर्ष २०२१ की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन (माध्यम या विषय) परिवर्तन मान्य नहीं किया जाएगा। मण्डल ने यह निर्देश मण्डल से मान्यता, संबद्धता प्राप्त संस्थाओं को देने के साथ ही मंडल की बेवसाईट पर भी अपलोड किए है।

#Savegajraj

Previous articleअधिकारियों को कलेक्टर को निर्देश
Next articleसीओडी कर्मी को धमकाने वाले सूदखोर पिता-पुत्र गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here