नई दिल्ली। आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया ने कोविड-19 के कम मामलों के बाद भी उनकी टीम के घरेलू मैदान मोहाली को टूर्नामेंट के संभावित स्थलों में शामिल नहीं किये जाने पर सवाल उठाये हैं। बीसीसीआई ने दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई को संभावित स्थलों के रूप में चुना है। वाडिया ने कहा, ‘‘ हमने स्थल चयन के मानदंडों का पता लगाने के लिए बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा है।
आंखिर हमें क्यों नहीं चुना है जबकि हम पंजाब में खेल होने
हम जानना चाहते है कि उन्होंने आंखिर हमें क्यों नहीं चुना है जबकि हम पंजाब में खेल होने की उम्मीद कर रहे थे।’’पंजाब में कोविड-19 से प्रभावितों की संख्या अन्य जगहों की अपेक्षा कम है और मंगलवार को वहां 635 नये मामले दर्ज किये गये। वहां सक्रिय मामलों की संख्या 4853 है। उन्होंने चंडीगढ़ में कोविड-19 के 69 नये मामले का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ कुछ टीमों को घरेलू मैदान का फायदा नहीं मिलेगा, यह चिंता की बात है। चंडीगढ़ और मोहली में ज्यादा मामले नहीं है, मुझे नहीं पता उन्होंने किस आधार पर स्थलों का चयन किया है।
श्रृंखला की तुलना में आईपीएल काफी बड़ा आयोजन है
वाडिया ने हालांकि कहा कि द्विपक्षीय श्रृंखला की तुलना में आईपीएल काफी बड़ा आयोजन है और कम से कम टूर्नामेंट की शुरूआत में सुरक्षा की दृष्टि से दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि शुरू में दर्शकों का नहीं होना बेहतर होगा और फिर लीग के आगे बढ़ने पर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा होनी चाहिए। इसमें कोई शक नहीं है कि एक द्विपक्षीय श्रृंखला की तुलना में आईपीएल आयोजित करना काफी कठिन है।
#Savegajraj