मुंबई । बृहन्मुंबई नगरपालिका ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि अमेरिका से लौटा एक 29 वर्षीय शख्स शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस शख्स ने फाइजर की कोविड वैक्सीन की तीन डोज ली हुई हैं। हालांकि, शख्स में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। एयरपोर्ट पर 9 नवंबर को हुए कोरोना टेस्ट में इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। बीएमसी ने यह भी बताया कि इस शख्स के संपर्क में आने वाले दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीएमसी के मुताबिक, ‘मरीज को एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।’ इसके बाद अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 15 हो गए हैं। हालांकि, इनमें से 13 मरीजों को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीएमसी ने यह भी बताया कि अभी तक मिले 15 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से किसी भी में गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर अब 40 पर पहुंच गए हैं।

Previous articleएक्सप्रेस-वे से यूपी में बहेगी विकास की गंगा
Next articleएनसीबी में 31 दिसंबर को खत्म हो जाएगी समीर वानखेड़े की सेवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here