वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से म्यांमार के ताजा हालात तथा साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए बताया कि ब्लिंकन ने जयशंकर से बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी की ताकत को दोहराया साथ ही म्यांमार में हालात सहित साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
फोन पर बातचीत के दौरान ब्लिंकन ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट पर चिंता जताई और कानून के शासन तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के महत्व पर भी चर्चा की। प्राइस ने कहा दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और अमेरिका के सहयोग के महत्व सहित क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने ‘क्वाड’ के जरिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने तथा कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने की उम्मीद जताई। अमेरिकी विदेश मंत्री की जयशंकर के साथ यह दूसरी बार फोन पर बातचीत हुई है। इससे पहले दोनों नेताओं ने 29 जनवरी को बातचीत की थी।

#Savegajraj

Previous articleउत्पादन क्षमता में वृद्धि से ‘1 मिलियन टन क्लब’ में शामिल होगा बालको
Next articleविश्व की एक प्रमुख शक्ति के रूप में भारत के उदय का बाइडन प्रशासन ने किया स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here