नई दिल्ली- दिल्ली के इंडियन इस्लामिक कल्चर सेण्टर में वीमेन पावर सोसाइटी द्वारा इस साल राष्ट्रिय गौरव अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को इंडियन इस्लामिक कल्चर सेण्टर के साथ कोलब्रेशन कर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चो को भी सम्मानित किया गया। इस बार का अवार्ड कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास को समर्पित किया गया। अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

National Gaurav Award 2019 dedicated to women and child development, Shyam Jaju is the chief guest

वीमेन पावर सोसाइटी संस्था महिलाओं और बच्चो की बेहतरी के लिए समय समय पर कार्यक्रम करती रहती है। पिछले कई वर्षो से ये संस्था महिलाओं के विकास के लिए काम कर रही है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी नेता श्याम जाजू रहे इसके साथ ही योगिता सिंह वाइस प्रेजिडेंट दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराइ। इसके अलावा कई अन्य मुख्य अतिथि व् नेता गन भी शामिल रहे।

National Gaurav Award 2019 dedicated to women and child development, Shyam Jaju is the chief guest

श्याम जाजू ने बातचीत में बताया की वीमेन पावर सोसाइटी बहुत अच्छा काम कर रही है। मोदी सरकार भी महिलाओं के विकास और सशक्तिकारन के लिए बहुत काम कर रही है। उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी के आने के बाद महिलाओं के विकास की दिशा में बहुत बेहतर काम हुए है।

Previous articleराहुल के बैंकॉक ट्रिप पर जाते ही कांग्रेस पार्टी की फजीहत शुरू..
Next articleदेखे दुर्गा पूजा के पंडाल,चले दिल्ली के मिनी बंगाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here