पत्नी ने ली तलाक की अर्जी वापस

मुंबई। बालीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्‍नी आलिया के रिश्‍तों में अब नया ट्विस्‍ट आया है। आलिया सिद्दीकी ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि उन्‍होंने तलाक की अर्जी वापस ले ली है और वह नवाज के साथ नए सिरे से जिंदगी शुरू करना चाहती हैं। आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे ने कहा, ‘मुझे कोरोना हो गया था। इस दौरान नवाज ने मेरी और बच्‍चों की खूब सेवा की। उन्‍होंने मेरा और बच्‍चों का खूब खयाल रखा। बावजूद इसके कि मैंने उनके बारे में क्‍या-कुछ नहीं कहा। उन्‍होंने हमारे बीच की दूरियों को दरकिनार किया और परिवार के साथ खड़े रहे। जब भी मैं दुखी रही हूं, उन्‍होंने हरपल मेरा साथ दिया है।

महामारी ने हमारी आंखें खोल दी। मुझे एहसास हुआ कि हमारे

आलिया ने आगे कहा, ‘इस महामारी ने हमारी आंखें खोल दी। मुझे एहसास हुआ कि हमारे लिए सबसे जरूरी है कि हमारे बच्‍चों की परवरिश और अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य। बच्‍चों को हमारी जरूरत और उनमें ही हमारी खुशी है। हम बच्‍चों के लिए अपनी असहमतियों को दूर कर सकते हैं। मैंने नवाज को भेजा कानूनी नोटिस वापस ले लिया है। अब मुझे तलाक नहीं चाहिए और मैं अपनी शादी को एक और मौका देना चाहती हूं।’ बता दें ‎कि एक साल पहले आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। तलाक का नोटिस भी भेजा था, लेकिन अब दोनों के दिल एकबार फिर मिल गए हैं। इस पूरे मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी प्रतिक्रिया दी है। वह इन दिनों लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं।

पहली बार अपने रिश्‍तों को लेकर बात की। उन्‍होंने कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल

नवाज ने पहली बार अपने रिश्‍तों को लेकर बात की। उन्‍होंने कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करता। मैं किसी भी तरह की नेगेटिविटी या नफरत नहीं चाहता हूं। वह आज भी मेरे बच्‍चों की मां है। मैं हमेशा उसकी मदद करूंगा, उसके साथ खड़ा रहूंगा, चाहे जैसे भी हालात हों।’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनका खयाल रखूं। आलिया और मैं दोनों अब यही चाहते हैं। हम भले ही एक-दूसरे से सहमत न हों, लेकिन बच्‍चे हमेशा मेरी प्राथमिकता रहे हैं। हमारे कारण उनको परेशानी नहीं चाहिए। मैं एक अच्‍छा पिता बनना चाहता हूं।

आलिया ने कहा था कि वह घरेलू हिंसा का श‍िकार रही हैं। नवाज ने भले ही

आलिया ने कहा था कि वह घरेलू हिंसा का श‍िकार रही हैं। नवाज ने भले ही उनपर कभी हाथ नहीं उठाया, लेनिक उनके भाई शमस सिद्दीकी ने आलिया को पीटा था। आलिया ने यह भी कहा था कि नवाज अपनी अलग जिंदगी में बिजी हैं और उन्‍होंने कभी आलिया या बच्‍चों का खयाल नहीं रखा।बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दो बच्‍चे हैं शोरा और यानी। नवाज कहते हैं, ‘इंसानियत ही सबकुछ है। पहले अच्‍छे इंसान बनो। हमने बहुत कुछ झेला है। यदि महामारी ने आपको नहीं बदला, तो आपको कुछ और नहीं बदल सकता।’ एक साल पहले आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

#Savegajraj

Previous articleजैकलीन फर्नांडिस ने अपने कोविड टेस्‍ट का शेयर किया मजेदार वीडियो
Next articleबैडमिंटन प्लेयर कम टेनिस प्लेयर ज्यादा लग रही परिणीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here