नई दिल्ली। दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में तड़के पड़ोसी युवक से मोबाइल लूट रहे बदमाशों से 12 साल का एक बच्चा भिड़ गया। खुद को फंसता देख बदमाशों ने बच्चे को गोली मार दी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार, शालीमार बाग सी ब्लॉक निवासी रवि कुमार कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। उनकी कैटरिंग का सामान गुरुवार को किसी पार्टी के लिए गया हुआ था। शुक्रवार को तड़के तीन बजे मिनी ट्रक से सारा सामान घऱ के पास स्थित गोदाम में आया। रवि अपने 12 वर्षीय बेटे यश के साथ ट्रक से सामान उतारने लगे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मुबारक भी वहां पहुंच गए। वह सामान उतारने में पिता-पुत्र की मदद करने लगे। कुछ देर बाद मुबारक के मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वह बात करते हुए कुछ दूर आगे बढ़ गया। मुबारक बात कर ही रहे थे कि बाइक सवार दो युवक आए और उनके सिर पर पिस्टल सटा दी। यश स्थानीय सरकारी स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। यश पढ़ाई के साथ ही पिता के काम में उनका हाथ बंटाता है। गोली से घायल यश उपचार के बाद घर पर आराम कर रहा है। लेकिन, उसके हौसले बुलंद हैं। उसे गोली लगने से ज्यादा इस बात का मलाल है कि बदमाश भागने में कामयाब हो गए। वहीं, इलाके में छात्र यश की बहादुरी की चर्चा हो रही है।
#Savegajraj