सिडनी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच के स्थल को बदल दिया गया है। अब बे ओवल का यह मैच वेलिंग्टन मैदान पर खेला जाएगा। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी के साथ ही न्यूजीलैंड महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेला जाने वाला तीन मैचों की सीरीज का फाइनल भी वेलिंगटन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में कहा, न्यूजीलैं बनाम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजालैंड महिला टीम बनाम इंग्लैंड महिला टीम के बीच टी20 हैडर बे ओवल की जगह स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में एक ही समय में खेले जाएंगे। वेलिंगटन में वर्तमान अलर्ट लेवल 2 प्रोटोकॉल का मतलब है कि सभी तीन डबल हेडर – बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खेले जाएंगे। इससे पहले, यह पुष्टि की गई थी कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी तीसरे और चौथे टी20आई मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाऐंगे। कोविड-19 महामारी को देखते हुए न्यूजीलैंड महिला (व्हाइट फर्न्स) और इंग्लैंड महिला के बीच पहला और दूसरा टी20 मुकाबला भी ही बंद दरवाजे के पीछे खेला जाएगा।
#Savegajraj