एक अप्रैल से राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीकरण (NPR) को अपडेट करने का काम शुरू होने वाला है। नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) क्षेत्र के पहले देशवासी के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नामांकन करेगा। इसी दिन उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी को भी लिस्ट में शामिल किया जाएगा। जहां राष्ट्रपति से एनपीआर की प्रक्रिया आरंभ होने का नियम है वहीं रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त कार्यालय का उद्देश्य इसे ग्रांड बनाने का है।

इसी कारण से गणना के लिए उप-राष्ट्रपति और पीएम के आवास पर भी उसी दिन जाया जाएगा। तीनों के आवास एनडीएमसी के क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इसी कारण से भारत के रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय (ORGI) ने उनसे सुविधाजनक वक़्त की मांग करने वाले पत्र भेजे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा है कि, ‘ORGI को उम्मीद है कि उपलब्धता के मुताबिक वह एनपीआर नामांकन के पहले दिन देश के तीन शीर्ष प्राधिकारियों को कवर कर लेगा।

दिल्ली में राष्ट्रपति का नामांकन केंद्रीय गृह मंत्री, रजिस्ट्रार जनरल, जनगणना आयुक्त और जनगणना कार्यों के निदेशक की उपस्थिति में होगा। यही टीम उपराष्ट्रपति और पीएम का भी नामांकन करेगी।’ आपको बता दें कि इन दिनों देश में CAA -NRC के साथ ही NPR का भी जमकर विरोध हो रहा है, ऐसे में इसे लागू करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी।

Previous articleशिवसेना ने ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर केंद्र पर बोला जमकर हमला
Next articleशिक्षा और अमीरी अंहकार उत्पन्न कर रहा है : संघ प्रमुख मोहन भागवत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here