ग्रीष्मकाल के पहले पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें

जबलपुर। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नगरीय क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की। इस दौरान नर्मदा से नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति करने वाली एजेंसी पीओ डूडा तथा सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जलापूर्ति करने वाली एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि १५ मई तक सिहोरा, पाटन, शहपुरा, मझौली के साथ अन्य नगरीय क्षेत्र में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर घर.घर नल कनेक्शन टेप सहित सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सख्त तौर पर कहा कि पाइप लाइन के नाम से सड़कें बिल्कुल न खोदें बल्कि आधुनिक उपकरणों के माध्यम से बिना सड़क खोदेए सड़क में नीचे से पाइप लाइन ले जायें। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म काल के पहले ही पेजयल व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। पेजजल समस्या के समाधान के साथ ही कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि वे तीन दिवस में स्ट्रीट वेंडर योजना के लक्ष्य पूर्ति करें। प्रकरण बनायें और स्वीकृत करायें। कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित न रहे।

#Savegajraj

Previous article रेत की ओव्हर लोडिंग के दो मामलों में एक लाख जुर्माना
Next articleपरीक्षा फार्मों में संशोधन होंगे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here