वाशिंगटन। अमेरिकी लाइटवेट मुक्केबाज कीशवान डेविस ओलंपिक की जगह पेशेवर मुक्केबाजी में उतरेंगे। डेविस के इस फैसले से अमेरिका की टोक्यो ओलंपिक में पदक की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। कीशवान 27 फरवरी को फ्लोरिडा में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे। वहीं अमेरिका को उम्मीद थी कि कीशवान ओलंपिक मुक्केबाजी में पिछले 17 साल से चल रहे स्वर्ण पदक के उसके इंतजार को समाप्त करेंगे। वहीं लाइटवेट के इस मुक्केबाज ने इसके जगह पेशेवर बनने को प्राथमिकता दी है। डेविस ने पहले ओलंपिक में भाग लेने का निर्णय किया था पर कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों के एक साल तक स्थगित होने के कारण अपना इरादा बदल दिया। प्रतियोगिता के एक साल तक स्थगित होने के बाद हाल के महीनों में उन्होंने अपना मन बदल दिया।

#Savegajraj

Previous articleआईपीएल नीलामी में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
Next articleतेजस और अमेरिकी बमवर्षक समेत दिग्गज लड़ाकू विमान दिखाएंगे दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here