नई दिल्ली। भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा है कि ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसी कड़ी कठिन टीमों के खिलाफ मैत्री मैच खेलने से खिलाडिय़ों को अपनी तैयारियों की समीक्षा करने में सहायता मिलेगी। वे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल से भी ज्यादा समय बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में वापसी कर रहे हैं। भारतीय पुरूष टीम को 25 मार्च को ओमान के खिलाफ और 29 मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दुबई में दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने हैं।संधू ने कहा, यह हम खिलाडिय़ों के लिए और भारतीय फुटबॉल के लिए बहुत अच्छी खबर है कि हम अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिर खेलेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों मैच बहुत कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ हैं जिनके खिलाफ हम खेलना पसंद करेंगे और अपनी क्षमताओं को देखने चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल कोविड-19 महामारी के कारण पिछले काफी समय से खेल मुकाबले बंद हो गए थे, मैं भली भांति वाकिफ हूं कि इन हालातों में मैचों का आयोजन करना कितना कठिन है। भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का अपना अंतिम मैच नवंबर 2019 में खेला था।

#savegajraj

Previous articleपरगट , मीर रंजन और गुरबख्श पर हॉकी के विकास की जिम्मेदारी
Next articleभारत में बढ़ेगा स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी विनिर्माण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here