नई दिल्ली। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आंखिरकार आईपीएल में फिर खेलने का अवसर मिल ही गया। पुजारा को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने उनके आधारमूल्य 50 लाख में ही खरीदा है। इसी के साथ ही सात साल के बाद पुजारा आईपीएल में खेलते हुए नजर आयेंगे। पुजारा ने अंतिम बार साल 2014 में आईपीएल खेला था। उन्होंने साल 2008 और 2014 में तीन टीमों किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी( और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की ओर से खेला है। उन्होंने अंतिम टी20 मुकाबला मार्च 2019 में सौराष्ट्र की ओर से गोवा के खिलाफ खेला था। पुजारा ने पहली बार आईपीएल में 2010 में केकेआर की ओर से खेला है। फिर 2011-13 में बेंगलुरू में शामिल रहे थे। साल 2014 में पंजाब ने उन्हें अवसर दिया पर अगले साल ही छोड़ दिया। इसके बाद किसी भी आईपीएल टीम ने पुजारा में रुचि नहीं दिखाई। पुजारा ने कुल 30 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया है। इसमें 21 की औसत से 390 रन बनाए हैं। इस दौरान स्ट्राइक रेट लगभग 100 का था। कम स्ट्राइक रेट कम होने के कारण ही उन्हें टी20 में इतने कम अवसर मिले हैं। पुजारा के ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 64 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 29 की औसत से 1356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 109 का है। एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।

#Savegajraj

Previous articleभोपाल-इंदौर में मेट्रो का डिपो बनाने का काम राइट्स को
Next articleपेट्रोल 32 पैसे और डीजल 35 पैसे तक बढ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here