भारत में फाइजर के कारोबार की कमान संभाल रहे हैं एसश्रीधर

नई दिल्ली। उद्योग संगठन भारतीय फार्मास्युटिकल उत्पादक संगठन (ओपीपीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने एस श्रीधर को अपना अगला अध्यक्ष चुना है। उनकी नियुक्ति 15 फरवरी 2021 से अगले दो साल के लिये प्रभावी होगी। ओपीपीआई ने एक बयान में कहा कि वह बोहरिंगर इंगेलहेम इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक शरद त्यागी से पद संभाल रहे हैं। श्रीधर, फाइजर के प्रबंध निदेशक हैं और भारत में कंपनी के वाणिज्यिक कारोबार की कमान संभाल रहे हैं।

ओपीपीआई की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं

ओपीपीआई ने कहा कि वह पिछले छह वर्षों से ओपीपीआई की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं और इसके वित्त व कराधान कार्य समूह की अध्यक्षता भी करते हैं। श्रीधर ने कहा, ‘‘मैं मरीजों, उद्योग और देश के लिए एक बदलाव लाने को उत्सुक हूं, क्योंकि ओपीपीआई सरकार की नीतियों पर काम करती है, जो रोगी समर्थक हैं, नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं और उद्योग के विकास के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान करते हैं।’’

#Savegajraj

Previous articleशतरंज लीग शुरू करेगा एआईसीएफ : कपूर
Next article17 फरवरी 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here