बैतूल । OYO App के माध्यम से शहर के होटेल्स में रूम बुकिंग आसान हो गई है। आनलाईन ओयो एप से सर्वसुविधायुक्त होटल जिन्हें थ्री स्टार और फाईव स्टार तक की रैंकिंग प्रदर्शित की जाती है।
यहाँ भी ओयो एप से बैतूल शहर के होटल्स में कमरा बुकिंग कराना होटल संचालकों के लिए लॉटरी साबित हो रहा है वहीं इससे शहर का माहौल भी खराब हो रहा है। इससे सबसे ज्यादा खुश वो लोग है जो ऐश करने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में रहते हैं। इनको (OYO) ओयो एप की वजह से सस्ता और सुरक्षित ठिकाना मिल रहा है। समय रहते पुलिस ने इस सिस्टम को चेकिंग पाइंट पर नहीं लिया और सतत निगरानी नहीं की गई तो शहर में भी किसी दिन कोई बड़ा काण्ड सुर्खियां अवश्य ही बनेगा।
जहाँ एक दौर था जब लोग अय्याशी करने नागपुर का रुख करते थे, फिर बैंकाक थाईलैंड का जोर दिखने लगा पर यहाँ जाना सबके बस की बात है नही, इसलिए सस्ते लोग बैतूल में कुछ होटलों को अपनी ऐशगाह बना रहे हैं। इनकी इस अय्याशी में ओयो सिस्टम बड़ा ही मददगार हो रहा। जहाँ 80 प्रतिशत तक डिस्काउन्ट पर रूम बुक हो जाते हैं जो कि आनलाईन महज 250-364 रुपए से लेकर 821-990 रुपए खर्च करने पर सुरक्षित ठिकाना 2 से 3 घण्टे या एक दिन के लिए मिल जाता है । वहीं ओयो एप से बुकिंग आनलाईन होने की वजह से जाँच-पड़ताल और आई डी प्रूफ जैसी झंझट भी नहीं रही।
अब इस पूरे खेल में सवाल यह है कि इन रूम बुकिंग करने वाले का पार्टनर कौन होता है ? या कुछ लोग अपने नाम से बुकिंग करवाकर इस पूरे खेल में अपनी जेब भर रहे हैं ? इसको लेकर खुलकर तो कोई कुछ नहीं बोल रहा पर दबी जुबान में कहा जा रहा है कि जो लडकियां कोचिंग, कालेज या स्कूल के नाम पर बैतूल आती हैं उनको टारगेट बनाया जा रहा। अब इस बात में सच्चाई कितनी है यह तो सतत निगरानी और जांच-पड़ताल का विषय है? यदि ऐसा है तो यह एक खतरनाक तथ्य है जिस पर तत्काल ध्यान दिया जाना नितान्त आवश्यक है।
वहीं शहर के जागरूक नागरिकों का मानना है कि बैतूल एस पी एक सम्वेदनशील अधिकारी हैं इसलिए उन्हें तत्काल इस तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे कि कोई शर्मनाक काण्ड भविष्य में सामने न आए। इसमें सबसे पहले तो ओयो एप से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाले होटल्स की निगरानी बढ़ा देना चाहिए। फिर वहां पर आई डी प्रूफ की अनिवार्यता कर उसकी औचक जाँच भी करवाना चाहिए। वहीं शहर में आने वाली लडकियों के आने-जाने के सिस्टम को लेकर भी कोई ठोस तरीका बनाना चाहिए।

Previous articleमुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत बैंक ऋण प्राप्त करने आवेदन आठ जनवरी तक
Next article हर रोज अपनी हदों को तोड़ना है सफलता का मूल मंत्र है जीवन प्रबंधन, संप्रेषण कौशल व व्यक्तित्व विकास पर हुआ वेबिनार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here