लंबे समय के बाद पाकिस्तान में किसी इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में किया जा रहा है। सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 35 रन से मात दे दी। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं टिके श्रीलंकाई के सामने..
जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजी श्रीलंकाई अटैक के सामने टिक नहीं पाए और 19 ओवर में ही पाकिस्तानी टीम 147 रन पर सिमट गई। नुवान ने 25 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन इमाद वसीम ने बनाए। वसीम ने 47 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। उनका शीर्ष क्रम श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और मेजबान ने 52 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए।

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 67 रन से हराया था…
हालांकि इसके बाद आसिफ अली और वसीम ने पारी को संभालते हुए 127 रन तक पहुंचाया, मगर इमाद का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान टीम ऐसी लड़खड़ाई कि वह टीम पूरे ओवर तक नहीं खेल पाई। बता दें कि शनिवार को खेल गए सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 67 रन से हराया था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा।

Previous articleदुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री, इस अंदाज में आईं नजर..
Next articleआज होगा नोबेल पुरूस्कारों का ऐलान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here