विरार से नहीं करें आजम की तुलना

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट में भारत से ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इसलिए किसी को भी बल्लेबाज बाबर आजम की किसी भारतीय क्रिकेटर से तुलना नहीं करनी चाहिये। रज्जाक ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाक के बाबर आजम की एक दूसरे से तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि दोनों पूरी तरह से अलक तरह के खिलाड़ी हैं। रज्जाक ने कहा, पहले तो हमने इस तरह की कोई बात नहीं की विराट और आजम की तुलना की जाये।

खिलाड़ियों की तुलना भारत के खिलाड़ियों से नहीं कर सकते

आप पाक खिलाड़ियों की तुलना भारत के खिलाड़ियों से नहीं कर सकते क्योंकि पाक में अधिक प्रतिभा है। अगर आप इतिहास देंखें तो हमारे पास बहुत से महान खिलाड़ी रहे जिनकी तुलना हम मोहम्मद यूसुफ, इंजमाम-उल-हक, सईद अनवर, जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास और इज़ाज़ अहमद से कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि विराट और आजम दोनों पूरी तरह से अलग खिलाड़ी हैं। अगर हमें दोनों की तुलना करनी है तो भारत और पाक के बीच मैच करवाया जाए और उसमें प्रदर्शन के आधार पर देखा जाये कि कौन बेहतर खिलाड़ी है। उन्होंने कहा, कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं और पाक के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मैं उसके खिलाफ नहीं हूं पर हमें अपने खिलाड़ियों की तुलना अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ियों से करनी चाहिये।

#Savegajraj

Previous articleयुवा मिडफील्डर हितेश का करार बढ़ा
Next articleआईपीएल खेलने वाले क्रिकेटरों पर बरसा इंग्लैंड का दिग्गज बल्लेबाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here