• पहले-दूसरे चरण के नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर

भोपाल । मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव 2021-2022 के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। मध्यप्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। प्रदेश के जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक चरण 1 और 2 के लिए नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है और चरण 3 के लिए नामांकन पत्र 6 जनवरी तक जमा कर सकेंगे। पहले और दूसरे चरण के लिए 13 से और तीसरे चरण के लिए 30 दिसंबर से नामांकन की शुरुआत होगी। गौरतलब है कि मप्र पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए 6 जनवरी को, दूसरे चरण के लिए 28 जनवरी को और तीसरे चरण के लिए 16 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। पंच और सरपंच पदों के लिए मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर मतगणना की जाएगी और पहले चरण के लिए 11 जनवरी को पंच और सरपंच पदों के लिए चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। दूसरे चरण के लिए 2 फरवरी और तीसरे चरण के लिए 21 फरवरी। वहीं जनपद पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों की ईवीएम से मतगणना पहले चरण के लिए 10 जनवरी, दूसरे चरण के लिए 1 फरवरी और तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को प्रखंड विकास मुख्यालय पर होगी। उसी के परिणाम 22 फरवरी को सभी चरणों के लिए घोषित किए जाएंगे। वहीं, नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख पहले और दूसरे चरण के लिए 20 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 6 जनवरी है। 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन पहले और दूसरे चरण के लिए 23 दिसंबर है।

Previous articleउत्तराखंड: भाजपा विधायक हरबंस कपूर (देहरादून कैंट) का निधन, पार्टी में शोक की लहर
Next articleमामा साधु भांजे तेजस्वी के पत्‍नी रिचेल संग पटना पहुंचने पर भड़के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here