नई दिल्ली। उत्तर दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डॉक्टरों ने 19 मार्च को सामूहिक छुट्टी पर जाने की चेतावनी दी है। उसके बाद अगर दो दिन के अंदर वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो 22 मार्च से डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस संबंध में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। जिसमें यह भी कहा गया है कि कई अस्पताल और स्वास्थ्य इकाई वैक्सीन से लेकर सैंपल, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कोविड-19 की रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया से जुड़े है। ऐसे में हड़ताल के चलते कोई मुश्किल हो उससे पहले वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर.आर गौतम ने बताया कि नवंबर महीने से लेकर फरवरी महीने तक के वेतन का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। कोरोना काल में बार-बार डॉक्टरों के आगे वेतन संबंधी समस्या पैदा हो रही है। जिसको लेकर 19 मार्च को सामूहिक छुट्टी करेंगे। अगर उसके बाद भी वेतन नहीं मिलता है तो 22 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। नगर निगम से मांग है कि चार महीने के बकाया वेतन का भुगतान और देरी होने को लेकर ब्याज भी दिया जाए।

#Savegajraj

Previous articleतीन हजार वाहन मालिकों से होगी पांच करोड़ रुपये टैक्स वसूली
Next article17 मार्च 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here