राजधानी में बंद का रहा ‎मिलाजुला असर

भोपाल। प्रदेशभर में कांग्रेस नेता पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आज आधे दिन के बंद के आव्हान के साथ सड़कों पर उतरे। राजधानी में कांग्रेस के बंद का ‎मिलाजुला असर देखने को ‎मिला। बंद के समर्थन में शहर के कई पेट्रोल पंप बंद रहे, वहीं कुछ ने लोगों ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से भी बंद रखे। दुकानें जबरन बंद कराने को लेकर भोपाल में एक पूर्व मंत्री स‎‎हित कुछ कार्यकताओं को हिरासत में लेने की सूचना मिल रही है। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होने वाले इस बंद के लिए भोपाल सहित सभी बड़े शहरों में कांग्रेस नेता दुकानदारों इसमें शामिल होने के लिए मनाते दिखे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने प्रदेशवासियों से इस बंद में हिस्सा लेने की अपील की है।

कोरोना संकट के कारण पहले ही लोग आर्थिक तौर पर

उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। कोरोना संकट के कारण पहले ही लोग आर्थिक तौर पर परेशान हैं। बंद दोपहर दो बजे तक रहेगा। अत्यावश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि बंद का कई सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों ने पूर्ण समर्थन किया है। यह लड़ाई राजनीतिक नहीं बल्कि आम जनता के हक की है। महंगाई के विरोध में कांग्रेस के आव्हान पर शनिवार को पूरी तरह से विदिशा बंद रहा। इस दौरान लोग चाय, नाश्ता, तंबाकू आदि के लिए भी परेशान होते रहे। सुबह से ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में अलग-अलग दलों में शहर की सड़कों और गलियों में पहुंचे और व्यापारियों से बंद का आह्वान किया जिसके चलते सब्जी, फल, पेट्रोल, मेडिकल छोड़कर सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहे।

पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा पुलिस के वरिष्ठ अफसर स्वयं शहर

विदिशा बंद को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा पुलिस के वरिष्ठ अफसर स्वयं शहर का जायजा ले रहे हैं। बस स्टैंड पर चाय नाश्ता की दो दुकानों पर जरूर हल्की बहस हुई तो कांग्रेसियों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। ज्यादातर व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखें। हालांकि कांग्रेस पार्टी द्वारा दोपहर तक ही बाजार बंद करने का आह्वान किया गया है।उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह बाजारों में निकले, इस दौरान दुकानें खुली मिलीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस की समझाइश के बाद कार्यकर्ता मान गए।

इंदौर के राजवाड़ा पर कांग्रेसियों और दुकानदारों के बीच बंद कराने को लेकर

बंद का शहर में कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। इंदौर के राजवाड़ा पर कांग्रेसियों और दुकानदारों के बीच बंद कराने को लेकर विवाद भी हुआ। बालाघाट में सुबह से ही स्थानीय बस स्टैंड बसों का विभिन्न रुटों के लिए संचालन हो रहा है। वहीं पेट्रोल पंप भी खुला हुआ है। इतना ही नहीं सुबह से सड़कों पर चाय नास्ता समेत अन्य दुकानें खुली होने से लोगों की भीड़ व चहलकदमी बनी हुई हैं। खुली दुकानों को बंद कराने पहुंचे कांग्रेसी, दुकानें जबरदस्ती बंद कराने पर पुलिस ने कांग्रेसियों को दी हिदायत, कहा जबरदस्ती नहीं करा सकते बंद।

#Savegajraj

Previous articleसबसे खतरनाक ऐस्‍टरॉइड अपोफिस 6 मार्च को पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा
Next articleएलआईसी हाउसिंग ने मोबाइल ऐप से 1,331 करोड़ का ऋण दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here