सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर तक का देंगे सफर

नई दिल्ली। पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने भारत में अपने एफएक्स रेंज (फिक्स्ड बैटरी) के दो इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों को लॉन्च कर दिया है। इनमें आपे ई-सिटी और आपे ई एक्सट्रा शामिल हैं। इन नए इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों में फिक्स्ड बैटरी पैकअप दिया गया है। इनका पैसेंजर और कार्गो दोनों ही सेगमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहनों में फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जिससे ग्राहकों को इनमें फेम II सब्सिडी भी मिलेगी। कंपनी ने अपनी आपा ई-एक्स सिटी एफ एक्स की एक्स-शोरूम कीमत 2.84 लाख रुपये रखी है। वहीं, आपे ई-एक्सट्रा एफ एक्स की कीमत 3.12 लाख रुपये है। इन दोनों ही वाहनों के एक्स-शोरूम कीमतों में केरल शामिल नहीं है। पियाजियो की पहली इलेक्ट्रिक ऑटो आपा ई-सिटी की भारत में पहले से ही बिक्री हो रही है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार साल भर पहले इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस मॉडल में स्वेपेबल बैटरी मिलती है।

नए इलेक्ट्रिक ऑटो को फिक्स्ड बैटरी के साथ लॉन्च किया

कंपनी का कहना है कि बढ़ती मांग के कारण नए इलेक्ट्रिक ऑटो को फिक्स्ड बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी भारत में आपे ई-सिटी की बिक्री जारी रखेगी। नए आपे ई-सिटी एफ एक्स इलेक्ट्रिक रिक्शा में 7.5 किले की क्षमता के साथ 48-वोल्ट की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें पावर के लिए 5.44 केडब्ल्युएच का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 7.3 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 29 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। वहीं, यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 110 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। नएआपे ई-एक्सट्रा एफएक्स इलेक्ट्रिक रिक्शा में 8 केडब्ल्युएच की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें पावर के लिए 9.55 केडब्ल्युएच का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 12.8 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 45 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। वहीं, यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

#Savegajraj

Previous articleबेकार पड़ी 100 सरकारी संपत्तियों को बेचेगी मोदी सरकार
Next articleअपाचे आरआर 310 की कीमत दो हजार बढाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here