चेन्नई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से रोकना बेहद कठिन है। सिल्वरवुड ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी से यह कैसे कहा जा सकता है कि वह आईपीएल न खेले क्योंकि इसमें मोटी कमाई होती है। कोच से जब आईपीएल को अधिक वरीयता दिये जाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को यह सुझाव देना बहुत मुश्किल है कि आप आईपीएल नहीं खेल सकते। अगर आप सिर्फ कमाई देखते हैं तो आप ऐसा नहीं कह सकते। आईपीएल टी20 लीग दुनिया में एक शीर्ष टूर्नामेंट है, इसलिए किसी को रोकना संभव नहीं है।’’ वहीं ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग से खिलाड़ियों के नाम वापस लेकर आईपीएल में खेलने और टेस्ट मैचों में रोटेशन नीति के तहर खेलने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि यह कोई मुद्दा है क्योंकि खिलाड़ियों के शीर्ष स्तर के टी20 क्रिकेट में खेलने से हमें फायदा होता है। इससे खिलाड़ियों को भी काफी लाभ होता है। ऐसे में इन टूर्नामेंटों आईपीएल, बीबीएल, सीपीएल को लेकर स्वयं फैसला करें। वे वहां खेलने जाते है लेकिन इससे हमें भी फायदा होता है। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि खिलाड़ियों ने इन हालातों से तालमेल बैठा लिया है।
#Savegajraj