कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भले ही बीजेपी विधानसभा चुनावों में जीत का दम भर रही है, लेकिन चुनाव प्रचार के मामले में वह काफी हद तक पीएम नरेंद्र मोदी के भरोसे है। 8 चरणों में होने वाले चुनाव के दौरान वह एक दर्जन से ज्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल में भी वह बिहार जैसी सफलता दोहरा पाएगी, जहां पीएम की रैलियों वाले इलाकों में उसे जीत हासिल हुई थी।
रैलियों का शेड्यूल अभी तैयार नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी के
पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों का शेड्यूल अभी तैयार नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी के नेताओं का कहना है कि हर चरण के मतदान से पहले वह दो रैलियों कतो संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा वह असम में 6 रैलियों में जा सकते हैं। असम में तीन चरणों में मतदान होना है। इस तरह यहां भी वह हर चरण से पहले दो रैलियों में जा सकते हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक ही राउंड में 6 अप्रैल को मतदान होना है।
शासनिक क्षमता पर भरोसा है। यह बात कोई छिपी हुई
पार्टी के एक सीनियर लीडर ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं और लोग इसलिए उन्हें सुनने के लिए उमड़ते हैं क्योंकि उन्हें उनकी प्रशासनिक क्षमता पर भरोसा है। यह बात कोई छिपी हुई नहीं है कि उनकी रैलियों से पार्टी को मजबूती मिलती है।’ पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 7 मार्च को भी एक रैली को संबोधित किया जाना है। विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद हो रही इस रैली को बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी की ओर से चुनाव में किसी चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में सीएम फेस न होने की कमी को बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों के जरिए पूरा करना चाहती है।
#savegajraj