दतिया। जिले की पंडोखर थाना पुलिस ने बीते रोज तीन बाइक चोरों को पकड़ा। पूछताछ में तीनों चोरों से चोरी की १७ बाइकें बरामद की गई हैं। पुलिस पकड़े गए चोरों से फिलहाल और चोरियों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम सेरसा जिला झांसी यूपी निवासी आशीष पुत्र सुरेंद्र पाल गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह रविवार को पंडोखर मौजा में गवर्मेंट गुर्जर के खेत पर गया था। उसने अपनी बाइक क्रमांक यूपी ९३ बीजे ०९९६ को कोठी पर रख दिया था जिसे कोई चोर चोरी कर ले गया।
बाइक चोरों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने जब
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर बाइक चोरों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने जब चारों तरफ पता लगाया तो वाहन चोर नबाव पुत्र भगवान सिंह कौरव निवासी आलमपुर, जितेंद्र पुत्र रमेशचंद्र सेन और भानु पुत्र कृष्णबिहारी निवासी बड़रा आलमपुर के वाहन चोरी में शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में आरोपियों से चोरी की १७ बाइकें मिलीं। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि वे खेतों से किसानी की बाइके चोरी करते थे और आरोपी भानु कौरव चोरी की बाइकों को कटवाकर बेच देता था।
आलमपुर और दबोह के अलावा उत्तरप्रदेश के
तीनों चोरों ने जिले के पंडोखर, थरेट, सेंवढ़ा, ग्वालियर के डबरा, भिंड के आलमपुर और दबोह के अलावा उत्तरप्रदेश के समथर, बड़ागांव, चिरगांव से बाइकें चोरी करना बताया। चोरी गईं बाइकें बरामद होने पर बाइक मालिक थाने पहुंचे और पुलिस जवानों का सम्मान किया। चोरों को पकड़ने में एएसआई अवतार यादव, एएसआई राजेंद्र जादौन, राम जोहार कुशवाह, सत्येंद्र सिकरवार, रविकांत कौरव, महेश गौरव, राजू गुर्जर, हरिमोहन कुशवाहा, राधारमण की सराहनीय भूमिका रही।
#Savegajraj