पिछले महीने से देहरादून और मसूरी में चल रही है फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग

मुंबई। नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘बधाई हो’ को रिलीज हुए दो साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद जंगली पिक्चर्स अब ‘बधाई दो’ बना रहा है। इस फिल्म की कास्ट काफी दमदार है। फिल्म हर्षवर्धन कुलकर्णी के डायरेक्शन में बन रही है और इसे अक्षत घिलडायल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहली बार साथ नजर आएंगे। ‘बधाई दो’ की शूटिंग बीते महीने से देहरादून और मसूरी में चल रही है। फिल्म में राजकुमार राव पुलिस के रोल में हैं और भूमि पेडनेकर पीटी टीचर के। दोनों ऐक्टर पहली बार साथ में इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

ऐक्टर के तौर पर उनमें काफी ग्रोथ हुई है

राजकुमार राव ने बताया, भूमि के साथ करना बढ़िया अनुभव है। एक ऐक्टर के तौर पर उनमें काफी ग्रोथ हुई है। मैं उनके साथ काम करना चाहता था, लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी। हमें ‘बधाई हो’ का ऑफर मिला और हमने यह मौका झपट लिया। वहीं भूमि इस बारे में कहती हैं, राज के बारे में कई नए खुलासे हुए हैं। मुझे लगता है था कि वह बहुत सीरियस और इंट्रोवर्ट होंगे पर वह वैसे नहीं हैं। कम से कम इस फिल्म में तो नहीं, हमें साथ में काम करने के लिए ‘बधाई दो’ से बेहतर फिल्म नहीं मिल सकती थी। वहीं डायरेक्टर हर्षवर्धन ने भी कहा कि उन दोनों के साथ काम करना किसी ट्रीट से कम नहीं। उन्होंने बताया कि दोनों ऐक्टर्स उनको चैलेंज करते हैं और उनके साथ काम करते हुए हर वक्त अलर्ट रहना पड़ता है।

#savegajraj

Previous articleलाल किला उपद्रव के पीछे सरकार की साजिश: अधीर रंजन
Next articleगूगल पे और पेटीएम को फोनपे ने दी पटकनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here