मोहखेड़। सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों हड़ताल के चलते पीडीएस की दुकानें भी बंद हो गई है। ऐसे में क्षेत्र के गरीब लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। लोग रोज दुकानों के चक्कर लगाने आ रहे हैं और ताला बंद देखकर वापस लौट रहे हैं। इसी वजह से किसान अपना पंजीयन भी नहीं करा पा रहे हैं। गरीब परिवारों और किसानों की इस परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय कांग्रेस कमेठी उमरानाला ने गत दिवस तहसीलदार से मिलकर यह समस्या बताई और एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंप पर हड़ताल खत्म होने तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाने कहा। नगरध्यक्ष किशोर के नेतृत्व में रामकृष्ण माटे,सरपंच शैलेंद्र धारे,िवठ्ठल भादे,अरूण घोंघे,पप्पू शर्मा, सुजीत चेडगे,देवाजी फरकारे आदि कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं ने ये मांग की है।
#Savegajraj