कराची। पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) में खेल रहे इंग्लैंड के टॉम बैंटन सहित दो विदेशी खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं। बैंटन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये उन्हें पृथकवास में रखे जाने की पुष्टि की है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया निदेशक समी बर्ने ने कहा था कि दो विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के एक सदस्य को कोविड वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवद अहमद भी कोरोना संक्रमित पाये गए थे।

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के सदस्य के नाम का खुलासा

बर्ने ने दोनों खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के सदस्य के नाम का खुलासा नहीं किया था पर बैंटन ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। बैंटन ने ट्वीट किया, ”बदकिस्मती से मैं कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया और अब मैं पृथकवास में हूं और पीएसएल प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। अच्छी बात है कि अभी तक मुझे कोई लक्षण नहीं हैं, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. इससे पहले पीसीबी को पीएसएल के दौरान बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) प्रोटोकॉल को ठीक से बनाए रखने में नाकाम रहने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में इसके लिए पीसीबी को जिम्मेदार ठहराया गया

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में इसके लिए पीसीबी को जिम्मेदार ठहराया गया है हालांकि बोर्ड ने हालांकि साफ किया कि टूर्नामेंट को कार्यक्रम के मुताबिक 22 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया, ”पृथकवास अवधि को पूरा किये बिना कुछ खिलाड़ियों के परिवारों को जैव सुरक्षित माहौल में जाने दिया गया।” वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया, ”टूर्नामेंट के इतर कई कार्यक्रम हो रहे है। कई खिलाड़ी बाहर से खाना मंगवा रहे है जो नियमों का उल्लंघन है।

#Savegajraj

Previous articleपूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बीमार, कुछ ने हमदर्दी तो कुछ ने गुस्सा जताया
Next articleताजमहल में बम की सूचना से अफरातफरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here