राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुरिया में राजस्थान निवासी एक युवती की शिकायत पर बंधक बनाने और रेप करने का मामला सामने आया है। युवती के अनुसार उसको कमरे में बंधक बनाकर रखा और शादी का झांसा देकर हर दिन उससे शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं इस विषय में किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने शनिवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार ग्राम अलवर राजस्थान निवासी पीड़ित ने बताया कि भोजपुरिया थाना पचोर निवासी अजय मीना ने शादी का झांसा देकर 28 जनवरी से किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा है और लगातार शारीरिक संबंध बनाए है। किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376(2)(एन), 342, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

#savegajraj

Previous articleएमपी में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद, 15 फरवरी के बाद हो सकती है बारिश
Next article 23 वर्ष के अटूट दाम्पत्य की मिसाल बने अहमदाबाद के विनोद, वेलेंटाइंस डे पर पत्नी को किडनी दे दिया जीवनदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here