नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 14 वें सत्र के दौरान पारी की शुरुआत करेंगे। पिछले सत्र में विराट ने कुछ मैचों में पारी की शुरुआत की थी पर मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल और काइल जेमिसन के रहने से वह इस पूरे सत्र में पारी की शुरुआत के लिए मुक्त रहेंगे। कोहली और युवा देवदत्त पडिक्कल के पारी की शुरुआत करने पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर उतरेंगे। वहीं मैक्सवेल चौथे नंबर पर आ सकते हैं जबकि रजत पाटिदार को नंबर-5 पर अवसर मिल सकता है। तेज गेंदबाज जेमिसन और डेनियल क्रिस्टियन दोनों ऑलराउंडर के तौर पर उतर सकते हैं। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी खेलना तय है। वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और पवन देशपांडे में से दो खिलाड़ियों को अवसर मिल सकता है।
डिविलियर्स और क्रिस मॉरिस के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी
बेंगलुरू की सबसे बड़ी चिंता तेज रन बनाने की रहेगी। पिछले सत्र में डिविलियर्स और क्रिस मॉरिस के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 130 के ऊपर नहीं था। अब जबकि मॉरिस टीम में नहीं हैं। ऐसे में टीम को तेज रन बनाने वाले खिलाड़ियों की जरूरत रहेगी। मैक्सवेल के अलावा निचले क्रम पर जेमिसन और क्रिस्टियन ही तेजी से रन बना सकते हैं। वहीं कोहली भी स्ट्राइक रेट बढ़ाना चाहेंगे। गेंदबाजी में सिर्फ चहल ही 20 से अधिक विकेट ले सके थे। ऐसे में जेमिसन की गेंदबाजी से टीम का आक्रमण और बेहतर होगा। विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, डेनियल सैम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार,मोहम्मद अजहरुद्दीन, कायल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत।
#Savegajraj