नई दिल्ली। लाल किला घूमने के लिए पर्यटकों को अभी ओर इंतजार करना होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग के अधिकारी मार्च महीने के बीच में लाल किला खुलने को लेकर उम्मीद जता रहे है। बर्ड फ्लू के मामले आने के बाद से लाल किला 19 जनवरी से पर्यटकों के लिए बंद है। जिसके बाद 26 जनवरी को लाल किला परिसर में प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आ गया। इस हिंसा में पर्यटकों के लिए बने प्रवेश द्वार से लेकर टिकट काउंटर को भारी नुकसान पहुंचा था। एएसआई के एक अधिकारी के अनुसार बर्ड फ्लू के बाद से लाल किला बंद पड़ा है। अभी भी पक्षियों के मरने के मामले सामने आ जाते है।

पशु पालन विभाग की तरफ अनुमति नहीं मिल जाएगी

जब तक पशु पालन विभाग की तरफ अनुमति नहीं मिल जाएगी तब तक लाल किला को पर्यटकों के लिए खोला नहीं जाएगा। क्योंकि 19 जनवरी को जिला प्रशासन से मिले आदेश के बाद ही एहतियातन लाल किला को बंद कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जिन टर्न स्टाइल गेट वाले प्रवेश द्वार को तोड़ा उनकी मरम्मत में समय लगेगा। ऐसे में पर्यटकों को अभी प्रवेश देना मुश्किल है। लेकिन क्यू आर कोड से भी पर्यटकों को प्रवेश देने की योजना पर विचार चल रहा है। जैसे पहले कुछ समय के लिए दिया जा रहा था। मार्च महीने के बीच तक ही लालकिला खुल पाएगा। उधर, पशु पालन विभाग के एक अधिकारी का कहना था कि जब तक दो सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है उस समय तक परिसर को संक्रमण मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता।

#savegajraj

Previous articleराज्यों को बाघ मांगने से पहले बताना होगा क्या हैं इंतजाम
Next articleनाबालिग लड़की से चलती ऑटो में मारपीट और लूटपाट, चार गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here