मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
बेतिया:नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि मानसून की बरसात शुरू होने से पहले नगर परिषद क्षेत्र भर के सभी नाले नालियों की सफाई बहुत जरूरी है। ताकि बीते साल की तरह इस साल भी शहर को जल जमाव से मुक्त बनाये रखा जा सके। वे व्यवहार न्यायालय परिसर से लेकर कलेक्ट्रेट तक के मुख्य नाले की जारी मैन्युअल सफाई व उड़ाही का नप के ईओ विजय कुमार उपाध्याय व सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह के साथ निरीक्षण के बाद जारी सफाई अभियान की जानकारी दे रहीं थीं। उन्होंने ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच यह कार्य अपने पूरे नप परिवार के लिये एक बड़ी चुनौती जैसा है। इसलिए इसको पूरा करने के लिये पूरी तत्परता के साथ सभी सम्बंधित लोगों को लगना होगा। ताकि अनुमानित तौर पर 15 जून से बरसात शुरू होने से पहले शहर भर के नालियों के माध्यम से जल निकासी व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त बनायी जा सके। इसी को ध्यान में रख कर विभिन्न मुख्य नालों की मैनुअल सफाई का अभियान तेज किया गया है। वही प्रत्येक 39 वार्डों में वार्डवार तैनात 13 सफाईकर्मियों के माध्यम रोज की साफ सफाई के साथ नालियों की भी नियमित सफाई करते रहना जरूरी है। सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की कठिन चुनौतियों के बीच स्वच्छता के अभियान -दूत बने हमारे सफाईकर्मियों ने पूरे शहर में साफ-सफाई का मिसाल कायम किया है। इस साफ सफाई अभियान की गति बरकरार रखना ही है। सभापति ने कहा कि इसी के लिये वार्ड जमादारों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में सफाई में और गुणवत्ता बढ़ाने के लिये हजारों के सफाई संसाधन मुहैया कराए गए हैं। 2-2 बड़े कुदाल, 2-2 छोटे कुदाल, 2-2 बड़ा पंजा, 2-2 छोटा पंजा, 8-8 तगाड़ी, 2-2 बेलचा, 2-2 गोइन्ता, 2-2 सबल, 4 -4 टोकरी कठरा के साथ 12-12 झाडू आदि नप प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं।