रोसड़ा को जिला बनाने को लेकर अभियान तेज,अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं रोसड़ा वासी
मदरलैंड वोइस बिहार डेस्क
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के लोगों की सब्र की बांध टूटते देख रोसड़ा वासी आज से अनिश्चितकालीन धरना पर राम लखन सिंह पार्क स्थित बैंठ गए हैं।
धरना पर बैठे लोगों का कहना है 25 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी रोसड़ा को जिला का दर्जा नहीं दिया गया है
चुनावी पर्व आते ही तमाम राजनीतिक दल चुनाव के दौरान रोसड़ा को जिला बनाने का वादा तो करते हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही सारी वादा खत्म हो जाती है इन्हीं बिंदुओं को लेकर रोसड़ा के छात्र नेता मिश्रा विश्वा बारूद रोसड़ा जिला बनाने को लेकर आज बिगुल फूंक दिए हैं और अनिश्चितकालीन धरना पर समस्त रोसड़ा वासी के साथ बैठ गए जिसमें रोसड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह भी समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि रोसड़ा को जिला बनाने को लेकर कई बार जुलूस भी निकाला गया साथ ही रोसड़ा को जिला बनाने को लेकर 5 किलोमीटर की मानव श्रृंखला भी बनाई गई।
वर्ष 2005 में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार रोसड़ा में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भी कहा था रोसड़ा को जिला का दर्जा दिया जाएगा लेकिन आज तक रोसड़ा को जिला का दर्जा नहीं दिया गया इसलिए तमाम रोसड़ा वासी रोसड़ा को जिला बनाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं मैं स्थानीय लोगों ने कहा हम लोग जिला बनाने का समर्थन करता हूं।।