मुंबई। भारतीय रुपया शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में अमेरिकी डालर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 72.99 रुपए प्रति डालर पर रहा। अमेरिकी डालर में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख को देखते हुए निवेशकों की धारणा प्रभावित रही। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 72.98 पर खुला और उसके कुछ देर बाद और गिरकर 72.99 पर पहुंच गया। यह विनिमय दर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे नीचे रही। एक दिन पहले गुरुवार को डालर के मुकाबले रुपया 72.83 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ था।
#Savegajraj