आदित्य चोपड़ा ने दोनों के लिए एक्शन सीन प्लान भी कर लिए, दोनों के फैंस एक्साइटेड

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने बिग बॉस 14 के मंच पर ऐलान कर दिया था कि वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे। उन्होंने बताया था कि वे शाहरुख खान की फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। अब खबरें हैं कि सलमान खान ने ‘पठान’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सलमान खान कुछ घंटों पहले ही यशराज स्टूडियो के बाहर स्पॉट किए गए हैं। विरल भयानी के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है। इस ट्वीट में कहा गया, ‘शाहरुख खान और सलमान खान लंबे समय बाद शूट करने पहुंचे। ये भी कहा जा रहा है कि कटरीना कैफ भी शूटिंग सेट पर हैं।

सलमान खान ‘पठान’ की शूटिंग करके

मिली खबरों के मुताबिक सलमान खान ‘पठान’ की शूटिंग करके स्टूडियो से बाहर आ रहे थे। इसी दौरान मीडिया ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। सलमान खान यशराज स्टूडियो से सफेद रंग की गाड़ी में बैठकर बाहर निकले। सुनने में आ रहा है कि सलमान खान टाइगर के अवतार में शाहरुख खान की मदद करते दिखेंगे। इसके साथ ही फिल्म में दोनों एक्शन करते नजर आने वाले हैं। आदित्य चोपड़ा ने दोनों के लिए एक्शन सीन प्लान भी कर लिए हैं। इस खबर से दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दोनों ही लंबे समय बाद एक साथ नजर आने वाले हैं। सलमान खान की इस साल कई और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें से ‘राधे’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दिशा पाटनी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

#Savegajraj

Previous articleजरीन खान बोलीं- कैटरीना कैफ से तुलना करते हुए ‘मुझे फैटरीना तक कहा गया’
Next article03 मार्च 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here