मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के कारण शुक्रवार 19 फरवरी को घरेलू मुद्रा डेरिवेटिव बाजार बंद हैं। पिछले सत्र में विदेशी बाजारों में डॉलर की नरमी तथा घरेलू बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह बने रहने के बीच गुरुवार को रुपया आरंभिक हानि से उबर कर डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की तेजी के साथ 72.65 पर बंद हुआ।
#Savegajraj