छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति का की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी ने गत दिवस शपथ ग्रहण की। समता बौद्ध विहार अम्बेडकर नगर छिंदवाडा में यह कार्यक्रम हुआ। दिमाकसिंह कोलारे की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। निर्वतमान अध्यक्ष दशरथ सरनकर को साल-श्रीफल देकर विदाई भी दी गई। सभी नए पदाधिकारियों को कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल नागलकर,उपाध्यक्ष अतरलाल कोलारे,सचिव संजय,सहसचिव कोमलप्रसाद भावरकर,कोषाध्यक्ष उमाशंकर वत्राने, सदस्य संतोष मस्तकार व टंटीराम रामटेके सहित वरिष्ठ सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे। अध्यक्ष किशनलाल नागलकर ने समाज को शिक्षा की ओर अग्रशर कर सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर समाज उत्थान में अपनी पूर्ण सहभागिता देने की बात कही।

#Savegajraj

Previous articleदिल्ली, एनसीआर और देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
Next articleखमारपानी-बिछुआ बाइपास रोड पर लगा नेत्र शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here