मंगलवार को उत्‍तर पूर्व के राज्‍यों मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के Statehood Day पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शुभकामनाओं के साथ यहां के लोगों को बधाई दी है। उन्‍होंने इस मौके पर अपने ट्वीटर हैंडल से अलग-अलग तीनों राज्‍यों की जनता को अपना संदेश दिया है।

प्रधानमंत्री ने तीनों राज्‍यों की विशेषता का किया उल्लेख
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने तीनों राज्‍यों की विशेषता का भी उल्‍लेख किया है। त्रिपुरा को दिए गए अपने संदेश में उन्‍होंने कहा,‘त्रिपुरा के भाईयों एवं बहनों को स्‍टेटहुड डे पर शुभकामनाएं। हमें त्रिपुरा की परंपराओं व राष्‍ट्र के विकास में उसके योगदान पर गर्व है। यहां के लोग अपने मेहनती स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मैं त्रिपुरा के नागरिकों की निरंतर समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
बता दें कि मेघालय के लोगों को उनके स्‍टेटहुड डे पर शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, मेघालय की जनता को उनके दयालु और परोपकारी स्‍वभाव के लिए जाना जाता है। खेल, संगीत से लेकर प्रकृति संरक्षण तक यहां काफी कुछ सीखने को है। आने वाले सालों में मेघालय की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही उन्‍होंने मणिपुर के स्‍टेटहुड डे पर भी यहां की जनता को अपनी ओर से शुभकामना संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया। इसमें उन्‍होंने कहा, बेहतरीन राज्‍य की जनता को मेरी शुभकामनाएं। मणिपुर अपनी जीवंत संस्‍कृति के लिए प्रसिद्ध है। मणिपुर के लोगों ने विभिन्‍न क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है। प्रार्थना है कि आने वाले सालों में राज्‍य प्रगति करे।

Previous articleCAA पर बोले पीएम मोदी कहा, नकारे गए लोग भ्रम फैला रहे हैं लेकिन लोगों का भरोसा क़ायम रहा..
Next articleदिल्ली : शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन जारी, अपनी पत्नी के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here