मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को भारी तेजी के साथ खुला। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजारों में बढ़त दर्ज की गयी। मौद्रिक नीति पर फैसलों से पहले आज बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 266 अंक करीब 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ ही 50,880 अंक पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी भी 69 अंक तकरीबन 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 14,965 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान 979 शेयरों में बढ़त देखी गयी। वहीं243 शेयरों नीचे आये जबकि 43 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त रही। मिडकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी बैंक 2 फीसदी की बढ़त
सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा लाभ में भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन कंपनी, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी, मारुति सुजुकी के स्टॉक्स में नजर आयी है हालांकि, इसके विपरीत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल में गिरावट नजर आ रही है। निफ्टी बैंक 2 फीसदी की बढ़त के साथ 36,000 के पार पहुंच गया है। दिसंबर 2020 के सरकारी आंकड़े के मुताबिक खुदरा महंगाई दर घटकर 4.59 फीसदी पर आ गई है। नवंबर 2020 में खुदरा महंगाई दर 6.93 फीसदी थी इसलिए महंगाई दर में कमी आई है, ऐसे में ब्याज दर में बदलाव होने की उम्मीद कम है। अभी रिज़र्व बैंक ने 5 अगस्त 2016 से 31 मार्च 2021 तक खुदरा महंगाई दर को औसत 4 फीसदी तक सीमित रखने की नीति अपना रखी है।
#Savegajraj