सेंसेक्स 51,437 और निफ्टी 15120 के स्तर पर

मुंबई। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक संकेतों और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों ने बाजार का समर्थन किया। हालांकि, बीएसई सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 108.91 अंक बढ़कर 51,437.99 पर कारोबार कर रहा था। इस तरह एनएसई निफ्टी 39.45 अंक बढ़कर 15,148.75 पर था। सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त हुई।

एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस लाल निशान

दूसरी ओर भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 19.69 अंक की गिरावट के साथ 51,329.08 पर और निफ्टी 6.50 अंक फिसलकर 15,109.30 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,300.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 61.05 डॉलर प्रति बैरल पर था।

#Savegajraj

Previous articleसोना और चांदी की कीमतों में तेजी
Next articleडॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here