संजय कुमार उपाध्याय(संपादक)16 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली-दिल्ली के द्वारका में लगे स्वदेशी मेले के दूसरे दिन मेले करवाचौथ की धूम दिखी। जगह-जगह महिलाये मेहँदी लगवाती दिखी। मेले में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कई जगह मेहंदी के स्पेशल स्टाल लगाए गए करवाचौथ थीम पर मेहँदी के नए नए डिज़ाइन महालयो में अपने हाथो में बनवाये। महिलाओं ने बातचीत में करवाचौथ की महत्ता बताई तथा स्वेदशी मेले की खूब सराहना।
इसके साथ ही डांडिया नृत्य, बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखे।

svadeshee mele mein karavaachauth kee dhoom mehandee pratiyogita ka hua aayojan

स्वदेशी मेला के मीडिया प्रभारी नीलेंड्र पाठक ने बताया कि स्वदेशी जागरण मेला में गत वर्ष की अपेक्षाओं से इस बार बेहतर प्रोग्राम और कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं, साथी स्वदेशी मेले में नवीनतम तकनीक इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे है जिसमें प्रमुख रूप से हेल्थ केयर सेंटर आई आई एम् सी आयुर्वेद रिसर्च द्वारा कंप्यूटर के द्वारा हैल्थ चेकअप निशुल्क किया जा रहा हैं।

svadeshee mele mein karavaachauth kee dhoom mehandee pratiyogita ka hua aayojan

अम्रत धारा भोजनलय द्वारा पूर्णत स्वस्थ भोजन करने वाली पदयति अपनाई जा रही है। जमीन पर बैठ कर ताजा भोजन बना कर परोसा जा रहा हैं। अम्रत धारा के योगेश कुमार ने बताया कि ऐसी विधि द्वारा पूर्णत स्वस्थ भोजन ऑर्गेनिक फूड से तेयार किया गया है और चौपाल लगाकर बैठे हुए लोगों को भोजन तेयार करने की जानकारी दी जाती हैं।

svadeshee mele mein karavaachauth kee dhoom mehandee pratiyogita ka hua aayojan

इसी तरह से पंकज अग्रवाल द्वारा मंसूरी देहरादून से आकर पहाड़ी क्षेत्रों की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है साथ ही उतराखंड के भोजन के साथ हस्तशिल्प, बर्तन, साहित्य, पहनावा, वाद्य यन्त्र, मसाले, आदि वस्तुएं प्रदर्शित की गई है। खाने में प्रमुख पंचमंडी दाल, हींग जीरा का तड़का, मक्के की रोटी कांडली का साग, कुमाऊनी चटनी, आदि पारम्परिक तरीके से गड़वाली पोशाकें भी प्रदर्शित की गई हैं।

 

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से आन्न्नू, रचना, राखी,निदा का प्रयास अच्छा रहा हैं, मेहंदी में श्रीमती रेनू शर्मा,लताजी,अनीता सकलानी, कविता, के सहयोग से मेहंदी लगाने में मदद सराहनीय रही।

डांडिया नृत्य का आयोजन रश्मि, बीना कौशिक ग्रुप द्वारा किया गया।

Previous articleजम्मू कश्मीर का विधान परिषद खत्म, अब नई व्यवस्थाएं होंगी लागू
Next article18 अक्टूबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here